मंडी
नेरघरवासडा पंचायत के युवक मण्डल व दीपज्योति महिला मंडल की महिलाओं ने की मिसाल पेश
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
जोगिंदर नगर की नेरघरवासडा पंचायत के युवक मण्डल व दीपज्योति महिला मंडल की महिलाओं ने पंचायत प्रधान व वार्ड मेम्बर के साथ मिलकर गरीब परिवार की मदद करने की एक नई मिसाल पेश की है।
बताते चलें कि नेरघरवासडा पंचायत के वार्ड नं 3 नेर फर्स्ट के निवासी विपन कुमार जो कि मिस्त्री का काम करते थे व मौजूदा समय में अस्वस्थ चल रहे हैं को सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध हुई थी।
महिला मंडल व युवक मण्डल द्वारा आज विपिन कुमार के मकान का निःस्वार्थ भाव से लैंटर डालने का काम पूर्ण किया गया। जिसमें पंचायत प्रधान रीना देवी व वार्ड सदस्य रेशमी देवी ने पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाई।