नौजवानों ने दी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि
सरकाघाट के अप्पर बरोट में देर रात लगे जय जवान जय किसान के नारे
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
नौजवान किसान एकता मंच के युवा सदस्यों ने स निवार देर रात सरकाघाट अप्पर बरोट में देश में चल रहे दो माह ससे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की,और युवाओं पुरे जोश के साथ जय जवान जय किसान के नारे लगाए जिससे पुरा अप्पर वरोट व आस पास के गांव भी नारे गुजते हुए सुनाई दिए!
मंच के युवा नेता नितिन राणा ने कहा कि हम सब भाई यहां देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ 2 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जान गवाने वाले शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने आए हैं, हम यहां कोई राजनीति करने नहीं आए हैं हम चाहते हैं किसान ओर सरकार आपस मै बातचीत कर के इस मामले को सुलझाए,
ओर नितिन राणा ने बताया की किसानों को शहीद इसलिए बोल रहा हूं क्यूंकि 1965 में भारत पाक जंग के बाद देश के प्रधानमंत्री ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया, किसान उस समय भी हरी क्रांति ले कर आए थे,
1998 में परमाणु प्रशिक्षण के बाद इस नारे के साथ जय विज्ञान का नारा भी जुड़ गया, हम किसान ओर मज़दूर के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।इस मौके पर नितिन राणा,शुभम,रिंकू,विकास,दिनेश,अमित,हर्ष,शितांशु,वीरेंद्र,गुरदीप,सुरेश,सचिन,अजय,अन्नू,सागर मौजूद रहे।