यूथ अकादमी चक्क के खिलाड़ियों ने धर्मशाला व चंडीगढ़ में झटके पदक
चक्क में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम में सुदर्शन सिंह बबलू ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
(अम्ब )अबिनाश
हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूथ अकादमी चक्क के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सोमवार को चक्क में इन खिलाड़ियों के लिए सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाड़ियों सम्मानित किया और उनका हौसला बढाया।
संचालक एवं कोच शाम ठाकुर व क्लर्क राहुल राणा ने बताया कि अकादमी के खिलाड़ियों ने इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शाहिद मुहम्मद ने हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक, अमन शर्मा ने पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। इसके अलावा अंडर-16 में विशाल ने 600 मीटर दौड़ में रजत पदक और लड़कियों में ज्योति वाला ने हजार मीटर दौड़ में रजत पदक व पांच हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक, रमा ने शोर्ट पुट में रजत मादक हासिल किया है।
वहीँ रविवार को चंडीगढ़ में आयोजित हाफ मैराथन में उनकी अकादमी के खिलाड़ी परवेज खान ने हजार मीटर में कांस्य पदक और अमन शर्मा ने भी पांच हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया है।