काँगड़ा
गणतंत्र दिवस पर योग साधकों ने किया लोगों को जागरुक
(कांगडा)मनोज कुमार
त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम पुराना कांगड़ा के योग साधकों ने जिला स्तरीय भारतीय लोकतंत्र के उत्सव गणतंत्र दिवस पर धर्मशाला में योग आसनों की बेहतरीन प्रस्तुति से समग्र विकास व स्वास्थ्य के प्रति सबको जागरूक किया योग से कैसे हम शरीर, मन, व आत्मा का विकास कर भारत की आर्थिक, राजनीतिक व प्राकृतिक प्रगति कर सकते हैं
इस पर योगी रणजीत सिंह ने प्रकाश डालते हुए सबको 72 वें गणतंत्र दिवस पर संकल्प दिलाया कि हम सब योग को जीवन में अपनाए और आन्नद मय जीवन जिए। मुख्य अतिथि विपिन सिंह परमार सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने योग साधकों की प्रस्तुति को खूब सराहना भी की।