काँगड़ा
कांगड़ा सेवियर द्वारा पिता पुत्र ने किया रक्तदान

(कांगड़ा)मनोज कुमार
कांगड़ा सेवियर के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी तथा मनीष ने बताया कि वैसे तो सामान्य रूप में रोज कांगड़ा सेवियर 3-4 यूनिट रक्तदान करता है परंतु इस बार पिता पुत्र की जोड़ी द्वारा यह काम किया गया ।

बता दें कि पिता सुशील चड्ढा रिटायर्ड अधिशासी अभियंता जो कि पहले ही 11 बार रक्तदान कर चुके हैं ने अपने पुत्र देव आशीष चड्डा सहित आज टांडा मेडिकल कॉलेज में एक साथ रक्तदान किया। उन्होंने अपने पुत्र को अन्य संस्कारों के अलावा वह भी सिखाया कि उन्हें हमेशा रक्तदान करना है तथा और युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना है यह पिता-पुत्र की जोड़ी कई लोगों के लिए समाज में प्रेरणा स्त्रोत है।