अम्ब
कोर्ट परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन

(अंब)अविनाश
21जनवरी को जिला के विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिवल जज कोर्ट नं 3 प्रियंका देवी की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर अवं में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसके अ तंर्गत वंधुआ मजदूरी प्रथा उनमूलन अधिनियम के वारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया ।

सिवल जज प्रियंका देवी ने वताया कि श्रमिक को वंधुआ मजदूरी ,वालश्रम के लिये वाध्य नही कर सकते यह कानूनी अपराध। है इसके साथ ही श्रमिकों की शिक्षा चिकित्सा आवास एवं निशुल्क विधिक सेवाओं के वारे मे जानकारी दी इस दोरान उनके साथ अधिवक्ता कारतिक सोखलां, अनिल कोडल ने भी वंधुआ मजदूरी के सविधिंत कानूनी जानकारी दी इस मोके पर अधिवक्ता सोरभ शर्मा शिवाली ,अनिता, व अन्य लोग उपस्थित रहे