ग्राम पंचायत रेडू में कुश्ती मेले का आयोजन
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
ग्राम पंचायत रेडू में कुश्ती मेले का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लिया कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने शिरकत की जिसमें कुश्ती मेला कमेटी के एल ठाकुर का स्वागत किया फाइनल मुकाबला मोनू दिल्ली अजय वार्न के बीच हुआ ओर मुकाबला बराबरी पर रहा
उन्होंने बताया कि 80 लाख रुपए की लागत से नेशलन हाईवे से रेडू गांव ओर ग्राउंड के लिए सड़क और पुल का निर्माण करवाया गया और कल्याणपुर ओर रेडू के बीच नदी पर पुल का निर्माण करवा दिया गया है ओर अब इसके बचे हुए कचे रोड को पक्का करवाया जाएगा ओर उन्होंने बताया कि रेडू झिडीवाला, भोगपुर , भांगला, दभोटा,के रोड का जो कार्य कुछ दिन पहले शुरू करवाया गया था उसका कार्य भी जोरों पर चला हुआ है इस के बनने से बहुत जनता को लाभ मिलेगा
ग्राउंड का पहले भी निर्माण करवाया गया और ग्राउंड के रख रखाव के लिए और पैसा उपलब्ध करवा दीया जाएगा , उन्होंने कहा कि पंचायत में पहले भी चहुमुखी विकास करवाया गया है ओर बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी करवा दिया जाएगा ताकि जनता को पूरा लाभ मिल सके ,जनता डिमांड के अनुसार सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है चाहे वह गलिया हो सड़के हो पीने के पानी की या सिंचाई की समस्या हो बिजली कि लो बोल्टेज हो इनका कार्य निपटा दिया गया है
वह बचे हुए कार्यों को भी तुरंत कर दिया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इस उन्होंने बताया कि जनता की बची जमीनों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी और बिजली की कम बोल्टेज को देखते हुए वहां वहां नए ट्रांस फार्म लगवाए जा रहे हैं और जनता को पर्याप्त बिजली दी जा रही है मौके पर समस्त कुश्ती कमेटी के सभी सदस्य गन व व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे