ग्राम पंचायत रेडू में कुश्ती मेले का आयोजन
(नालागढ़)प्रवीन कौशिक
ग्राम पंचायत रेडू में कुश्ती मेले का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से पहलवानों ने कुश्ती में हिसा लिया कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने शिरकत की जिसमें कुश्ती मेला कमेटी के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया फाइनल मुकाबला अमेश मथुरा और जैडो जिर्जियन के बीच हुआ ओर उमेश मथुरा जियाऊ रहा और पूर्व विधायक ने बताया कि रेडू खेल ग्राउंड के लिए पहले 10 लाख रुपए स्वीकृत करवाए गए जिसका कार्य लगा हुआ है
जिसके कार्य को जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा और बच्चों को इस खेल ग्राउंड का बहुत लाभ प्राप्त होगा इसके लिए जनता और बच्चों ने पूर्व विधायक के एल ठाकुर का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया, और उन्होंने बताया कि रेडू के लिए एक नया सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नया टू वैल लगाया जाएगा , और सिंचाई की बची हुई पाईप लाइनों को भी डाल दिया जाएगा जिससे की इस मौके पर समस्त कुश्ती कमेटी के सभी सदस्य गन व व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे