राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में किया गया विश्व जल संरक्षण दिवस का आयोजन
स्वंतंत्र हिमाचल
(नेरचौक) अमन शर्मा
जिसमें जल शक्ति विभाग द्वारा जल संरक्षण के ऊपर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 26 छात्र छात्राओं ने नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों को सीनियर व जुनियर टीम में विभाजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में काफी उत्साह देखने को मिला। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण गुप्ता ने प्रतियोगिता के समय निरीक्षण किया। बच्चों को जल संरक्षण पर सुंदर संदेश देने की अपील की। सीनियर टीम में दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी आंचल ने प्रथम स्थान, ईशा भारती ने दूसरा स्थान तथा भाग्यश्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं जूनियर टीम में आठवीं कक्षा की छात्रा साक्षी भारद्वाज ने प्रथम स्थान,नवजोत सिंह ने दूसरा व जिज्ञासा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। प्रधानाचार्य बृज लाल ने जल शक्ति विभाग की ओर से प्रथम रही आंचल को 1500 रुपये, दूसरे स्थान पर रही ईशा भारती को 1000 रुपये और तीसरे स्थान पर रही भाग्यश्री को 500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर समानित किया गया। वहीं जुनियर टीम की साक्षी भारद्वाज,नवजोत सिंह,
जिज्ञासा को प्रधानाचार्य ने अपनी ऐच्छिक निधि से पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य बृज लाल ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का इस आयोजन को लेकर धन्यवाद किया।