एचआरटीसी में चार सालों से कर्मशाला कर्मचारियों की नहीं हो रही पदोंन्नति
एचआरटीसी वर्कर यूनियन नें लगाया सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप
(सरकाघाट)रितेश चौहान
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ईकाई सरकाघाट की गेट मीटिंग यूनियन के प्रधान बृजलाल की अध्यक्षता में संपन हुई l मिटिंग में कर्मचारियों की कई समस्याओं पर चर्चा की और कई मांगें उठाई गई , इस मौके पर सरकार से रोष जताया गया कि कोरोना जैसी महामारी में सरकार का दिन रात सहयोग करने वाले इन कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
और पिछले चार सालों से सरकार इन कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं कर रही है जबकि कई पद रिक्त चले हुए हैं। यही नहीं कई बार निगम के उच्च अधिकारियों को अपनी समस्याओं और मांगों के बारे में बताया जा चुका है, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बाद भी कोर्ट के आदेशों को नहीं माना जा रहा है और आदेशों के बाद भी कर्मशाला के पीस मील वर्करों को अनुबंध पर भी नहीं लाया जा रहा है।
इसके अलावा कर्मचारियों का एरियर सालों से पैंडिंग पड़ा है, जिसका आज तक भुगतान नहीं किया गया है। सभी ने सरकार और निगम से जल्द से जल्द उनकी मांगों को मानने और समस्याओं का हल करने की मांग की है। इस मौके पर जगेश्वर सिंह, रविकांत, भोला, दलीप, हेमराज, स्वरूप, राजकुमार आदि मौजूद रहे।