आदर्श महिला मंडल व ‘सर्व’ वोलेंटियर्स की महिलाओं ने जंगल में लगी आग बुझाकर बचाई बहुमूल्य वन संपदा

(मंडी)दिले राम
जिला मण्डी की ग्राम पंचायत सेगली के खलगड़ गांव के समीप जंगल में आग लग गई थी।जिसे आदर्श महिला मंडल की महिला सदस्यों व सर्व वोलेंटियर्स ने मिलकर 1 घंटे के भीतर आग पर काबू पाकर बहुमुल्य वन संपदा बचा कर आदर्श प्रस्तुत किया है।फोन कर के वन अधिकारी को भी सूचित किया गया था।अधिकारी व उनके कर्मचारी दूर जंगल में इमारती लकड़ी मार्किंग करने हेतु गए हुए थे।उनके आने से पहले ही महिलाओं ने आग पूरी तरह बुझा दी।
यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुमूल्य वनसम्पदा जलकर राख हो जाती।गौरतलब हो कि आदर्श महिला मंडल की सदस्यों ने समय समय सामाजिक कार्यो में बेहतर भुमिका निभाई है।जिसमें ‘एक बुटी बेटी के नाम’ ‘स्वच्छता अभियान’ नशा ‘मुक्ति अभियान’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’ में अग्रणी भूमिका निभाई है।
यह स्पष्ट नहीं है कि जंगलों में आग कैसे लगी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी सिगरेट पीने वाले लोगों की वजह से आग लगी होगी।
वैस जंगलों में आग लगने की ज्यादातर घटनाएं इंसानों के कारण होती हैं, जैसे आगजनी, कैम्पफ़ायर, बिना बुझी सिगरेट फेंकना, जलता हुआ कचरा छोड़ना, माचिस या ज्वलनशील चीजों से खेलना आदि।जंगलों में आग लगने के मुख्य कारण बारिश का कम होना, सूखे की स्थिति, गर्म हवा, ज्यादा तापमान भी हो सकते हैं।