महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों सम्बन्धी जागरूकता शिविर का आयोजन
(ऊना)ललित ठाकुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत पर्यवेक्षक वृत्त लोअर अरनियाला के अंतर्गत ग्राम पंचायत अप्पर अरनियाला में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की । इस शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों व उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित किशोरियों तथा उनकी माताओं को गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इसके साथ साथ घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 , बाल बालिका सुरक्षा योजना, ऊना उत्कर्ष, गरिमा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर, पोषण अभियान तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई रखने वारे विस्तृत जानकारी दी गई । बाल विकास परियोजना अधिकारी ने समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन की सुविधा उपलब्ध करवाने वारे समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया ताकि किचन गार्डन की व्यवस्था होने से आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों , गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को मौसमी फल और हरी पत्तेदार ताजी सब्जियां उपलब्ध हो सके जिससे वह एनीमिया मुक्त रहेंगे उनको सारे पोषक तत्व मिलते रहेंगे जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पैदा होने वाला बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा। इसके साथ साथ कोविड19 वायरस के बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जिसमें जोर देकर बताया गया कि सभी लोग कोविड-19 के बचाव हेतु सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व बार-बार हाथ धोकर अपने आप, अपने परिवार व समाज को इस महामारी से सुरक्षित रख सकते हैं । यदि किसी को खांसी जुकाम बुखार और गले में खराश इत्यादि लक्षण दिखाई दें तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग से मिलकर अपना टेस्ट करवा ले और जिसको भी वैक्सीनेशन का संदेश आता है वह अपना वैलसीनेशन करवा लें। पर्यवेक्षक वीना देवी ने उपस्थित महिलाओं को मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह, महिला स्वयंरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत अरनियाला अप्पर के प्रधान रेनू बाला, सचिव प्रिया ठाकुर , पंच बक्सों देवी रीता कुमारी आशा वर्कर सुमन कुमारी, प्रधान सशक्त महिला केंद्र शशी वाला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी ,कुलविंदर कौर, नीलम कुमारी राजरानी, तेजिंदर कौर, अनिता सैनी सहित सहित गांव की महिलाओं ने भाग लिया ।