ग्राम पंचायत ख़णी में वार्ड सदस्य इंद्र सिंह ऩे आयोजित किया धन्यवाद समारोह
लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर रहे मौजूद
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत ख़णी में रेहढ़ वार्ड से निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने गए इंद्र सिंह ने शनिवार क़ो धन्यवाद समारोह आयोजित किया, जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर भी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे,उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत ख़णी डोलमा देवी,उपप्रधान दयाराम ठाकुर मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ऩे बताया लझेरी वार्ड से पार्षद होने के नाते अपने वार्ड के संपूर्ण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और लोगों के हर छोटे-बडे कार्यों क़ो करने में मेरा भरसक योगदान रहेगा।
इसी क़डी में ग्राम पंचायत ख़णी क़ी प्रधान डोलमा देवी ने भी बताया कि ग्राम पंचायत ख़णी के विकास कार्यों
क़ो तेजी प्रदान क़ी जाएगी, साथ ही पंचबटी योजना तहत बनने वाले पार्क के कार्य क़ो भी प्राथमिकता के तौर पर जल्द पूरा किया जाएगा।

साथ ही समुदाय भवन जो चार वर्षों से अधर में अटका है, के लिए 5 लाख रूपए मनरेगा के तहत स्वीकृत हो चुके हैं, समुदाय भवन के निर्माण कार्य. क़ो जल्द शुरू कर दिया जाएगा,ताकि विवाह और अन्य कार्यक्रम इसी भवन में हो सके, इसके अतिरिक्त शगागी में महिला भवन के साथ बैठने के लिए तीन-तीन पौडियां तथा मैदान में सोलिँग क़ा कार्य,व मथारला तक़ लिंक रोड़ के लिए जो कीचड़ रहता है उससे निदान के लिए भी जिलाधीश कुल्लू को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

इसके अलावा अन्य सभी वार्डों में अधुरे कार्यों क़ो जल्द पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर,प्रधान डोलमा देवी,उपप्रधान दयाराम,वार्ड सदस्य इंद्रसिंह,रीलुदेवी, कृष्णा देवी जयबंती,मेघ सिंह, के अलावा भागचंद सोनी, पंचायत सचिव खणी प्रताप सिंह, किशोरी लाल ठाकुर व अन्य सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।