बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय में की गई वोटिंग
अध्यक्ष बनी कांता, उपाध्यक्ष का ताज वेदना कुमारी के नाम
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए आज एसडीएम कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के द्वारा आज बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग की गई। जिसमें अध्यक्ष कांता देवी को चुना गया तथा बैजनाथ से वार्ड नः एक से बालकृष्ण बंटी की धर्मपत्नी वेदना कुमारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक पार्षद रीतु देवी आज वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं रही। बही अगर हम बात करे तो वीजेपी की झोली में अध्यक्ष पद की जीत हुई बही दुसरी और बैजनाथ से सम्बंध रखने वाली वेदना कुमारी को कोग्रेंस से संम्बध रखने बाली वेदना कुमारी को उपाध्यक्ष की कुर्सी प्राप्त हुई।
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष बने कांता देवी को बधाई देने बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी भी पहुंचे इनके साथ ही राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी ने भी बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष बनी कांता देवी को भी बधाई दी।बहीं दुसरी तरफ उपाध्यक्ष बनी वेदना कुमारी को भी पुर्व विधायक कीशोरी लाल ने बधाई दी इस मोके पर कीशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ-पपरोला पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए वीजेपी के नेताओं ने पहले ही अपनी तरफ से अध्यक्ष वह उपाध्यक्ष के लिए फैसला कर लिया था। लेकिन आज एक निष्पक्ष फैसला सामने आया है। जिसमें कॉग्रेस की जीत हुई है इसके लिए सभी कॉग्रेस कार्यकताओं को बधाई।