Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाअरलू स्कूल में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अरलू स्कूल में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

राकेश राणा// बंगाणा

बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरलू स्कूल में चल रहे एन एस एस शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से लेकर अरलू गुरमुख गाँव तक सड़क के दोनो तरफ पडे प्लास्टिक को एकत्रित किया और फिर उसे एक  स्थान पर दवा दिया। इस दौरान  प्रधानाचार्य स्वर्ण सिंह ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया व उन्हें साफ सफाई के लिए भी प्रेरित किया।


बौद्धिक सत्र में डॉ वालकृष्ण सोनी सेवानिवृत प्रवक्ता हिन्दी ने स्वयं सेवियों को योग की महता योगासन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और स्वयं सेवियों से योगा भी करवाया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  स्वर्ण सिंह , उपप्रधानाचार्य  सुरेश , कार्यक्रम अधिकारी पबन कुमार, सहप्रभारी मैडम रोना जी, देवराज सौखला, सुशील पठानिया, पठानिया, कुलदीप, कुलदीप, राम प्रकाश, मनोज, मीना, बनिता वीरेन्द्र व ब्रजेश मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments