इंदौरा
विजय शर्मा बने ब्लाक इन्दौरा किसान कांग्रेस के अध्य्क्ष
(इंदौरा)अजय शर्मा
हिमाचल किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चंबियाल द्वारा विजय शर्मा को ब्लॉक इन्दौरा किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर मण्ड खेस्त्र में खुशी की लहर है । विजय शर्मा द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में विशाल चंबियाल का गांव रतनगढ़ पहुंचने पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया ।
इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं में मिठाई बांट कर जश्न मनाया बहीं मलेंद्र राजन ने भाजपा की किसान विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए बिल को वापिस लेने की मांग की ।
इस मौके पर तलवाड़ा से जिला परिषद मेंबर सुमित डडवाल इन्दौरा जे प्रधान भोपाल कटोच , महाशू, अशोक , शकुंतला देवी , काठगढ़ से विजय कुमार जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील उलेहड़ियाँ से परषोतम ठाकुरद्वारा से राम कुमार जोगिंदर सिंह मौजूद रहे ।