सरकाघाट में वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में जोश,युवाओं में भी क्रेज
स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट) रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट की 15पंचायतो के 104बुथोंं पर गुरूवार को हुए पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनावों में बुजुर्गों में जहां खासा जोश देखा गया, वहीं पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में भी वोटिंग को लेकर खूब क्रेज दिखा। 100 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हरी वैहना की 103वर्षिय जसोदा देवी, 101वर्षिय कलासी देवी, गैहरा के 90वर्षिय श्रवण, 93वर्षिय इन्द्र सिंह, 97वर्षिय गिनू राम के अलावा अपंग प्रताप चंद, वरच्छवाड के चंचल, सकुन्तला देवी, बिक्रम ,मिलखी राम आदि दर्जनो बजुर्गों ने उत्साहवर्धक तरीके से मतदान किया। वहीं, खरोह की 19वर्षिय दिप्ति, 20 वर्षिय स्वाति , वरछवाड से 20 वर्षिय पारस,19वर्षिय प्रिति देवी शिल्पा , प्रिया ठाकुर, रिचन,सुजाता रोजल,अंजली आदि ने पहली बार मतदान किया। जिसे लेकर युवतियां काफी उत्साहित दिखीं।
लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत भी सामने, आई कि विधान सभा चूनावो मे उनका वोट था लेकिन पंचायती चूनावो मे उनका नाम वोट लिस्ट से गायव है इस तरह से सैंकडो लोग अपने वोट से वंचित रह गए! उनका गुसा सातवें आसमान पर है वे जल्द ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग करेंगें! उधर बुजुर्गों व युवाओं ने लेागों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा!