Monday, May 13, 2024
Homeऊना39 करोड़ की लागत से 80.1 कनाल भूमि में बनेगा केंद्रीय विद्यालय...

39 करोड़ की लागत से 80.1 कनाल भूमि में बनेगा केंद्रीय विद्यालय बंगाणा का भवन

भूमि चिन्हित, युद्ध स्तर पर लैंड लेवलिंग का कार्य शुरू

विद्यार्थियों को मिलेगी इनडोर आउटडोर स्टेडियम की सुविधा

निर्माण कार्य के पहले चरण में 5 करोड़ की किस्त जारी

राकेश राणा ,बंगाणा —, उपमंडल बंगाणा की हटली पंचायत के गांव दरमेड़ी में केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। 13 वर्षों से केंद्रीय विद्यालय को किराए के भवन में चलाया जा रहा था। किराए के दो भवनों में चलाए जा रहे इस विद्यालय में 480 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सितंबर 2010 में इस विद्यालय की कक्षाओं को केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा आरंभ किया गया था। जून 2022 में केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली में भवन के निर्माण के लिए अप्रूवल दी इसके पश्चात सीपीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। बड़े लंबे इंतजार के बाद इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित किया गया है। लेकिन अब भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में 5 करोड रुपए की किस्त सरकार ने जारी भी कर दी है और 2 वर्ष के भीतर इस विद्यालय के भवन को तैयार करके विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा लैंड लेवलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया है। करीब 39 करोड रुपए की लागत से इस विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। पहली से लेकर जमा दो तक की कक्षाओं के विद्यार्थी इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे। करीब 80.1 कनाल भूमि पर इस विद्यालय के सभी भवन बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में यह सबसे बड़ा विद्यालय होगा

            ये रहेगी सुविधाएं ये रहेगी सुविधाएं

पहली से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं के लिए अलग भवन की व्यवस्था, छठी से लेकर 10वीं तक अलग भवन रहेगा,

  • 1 + 2 कक्षाओं के सभी संकायों के लिए भी अलग भवन, विद्यार्थियों के खेलने के लिए इनडोर व आउटडोर स्टेडियम की सुविधा, स्टाफ क्वार्टर्स के लिए अलग भवन की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, विद्युत सबस्टेशन, विद्यार्थी के लिए कैंटीन की व्यवस्था, विद्यालय में पार्किंग की सुविधा रहेगी। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह ने बताया कि मार्च महीने तक लैंड लेवलिंग के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा इसके पश्चात भवन का शिलान्यास करने के बाद निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।
    फोटो सहित 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments