नारकण्डा हाटु मार्ग में वाहन दुर्घटना,दो पर्यटकों की मौत
स्वतंत्र हिमाचल (रामपुर) अमन भारती
शिमला ज़िला के प्रसिद्ध पर्यटनस्थल नारकंडा के साथ हाटू माता मंदिर मार्ग पर एक पर्यटक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगो की मौका पर मौत जबकि दो घायल है।मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को खाई से निकाल कर चिकित्सालय भेजा गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा।
लेकिन रात व बर्फबारी होने के कारण दुर्घटना स्थल पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस हादसे में जिन 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उनमें आशीष सुपुत्र श्री राम रत्न पता रुड़की, जिला रोहतक, हरियाणा उम्र 25 साल व नवीन सुपुत्र श्री विजेंद्र पता उपरोक्त उम्र 28 साल है। हादसे में
घायल हुएव्यक्तियों के में पवन पुत्र श्री कृष्ण पता रुड़की, जिला रोहतक, हरियाणा उम्र 30 साल। अदील मलिक पुत्र श्री ऋषि पाल मलिक पता विसाद तह० हसनपुर, जिला शामली उतर प्रदेश उम्र 21 साल।