काँगड़ा
कर्मचारियो को विशेष अवकाश का प्रावधान करने का किया आग्रह
(कांगडा)मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ प्रधान केसर सिंह प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा राज्य चेयरमैन विनोद बनयाल महासचिव संजीव ठाकुर राज्य उपाध्यक्ष विकास रतन राजन शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले कर्मचारी के लिए स्पेशल अवकाश का प्रावधान किया जाए।
संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि जब कोई कर्मचारी कोरोना की गिरफ्त में आता है तो उसे 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहना पड़ता है और उसकी अर्न्ड लीव काटी जा रही है लेक्चरर संघ ने महामारी के दौरान कर्मचारी की लीव न काटकर कर्मचारी को विशेष अवकाश का प्रावधान करने का आग्रह किया है । लेक्चरर संघ के पदाधिकारियों ने बताया की लेक्चरर संघ ने इस बारे प्रस्ताव पारित करके शिक्षा निदेशालय को भेजा है