मंडी
सर्वसम्मति से चुनी लाल शर्मा को चुना गया शांतिघाट शनि मंदिर कमेटी का प्रधान
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
शांतिघाट शनि मंदिर के द्विवार्षिक चुनाव जनक कटोच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। सबसे पहले उपस्थित सदस्यों को साल 2020-2021के आय-व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत सर्वसम्मति से चुनी लाल शर्मा को प्रधान, धर्मवीर चौधरी को उप-प्रधान, दूनी चंद को सचिव, प्रमोद चौधरी को सह-सचिव,
रूप लाल प्रार्थी को कोषाध्यक्ष, प्रताप चंद, बेसर गुलेरिया व बंसी लाल शर्मा को लंगर आयोजक, नागेश ठाकुर, कर्म चंद ठाकुर व बेसर गुलेरिया को ऑडिटर,बिहारी चौधरी को भंडार नियंत्रक व कर्म चंद ठाकुर व मनोज चौधरी को प्रेस सचिव चुना गया।इसके साथ ही भूमि चंद, हंसराज शर्मा, बंसी लाल शर्मा, फिलु राम, बिहारी लाल,को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया।