शिमला
नव ज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड ने चलाया सफ़ाई अभियान

गलियों, नालियों व रास्तों क़ी साफ़ सफ़ाई कर लोगों क़ो दिया स्वच्छता का संदेश
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत
खणी के नव ज्योति स्वयं सहायता स्वयं रेहड ने शनिवार क़ो स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँव के रास्ते,गलियां,व नालियों क़ी साफ सफ़ाई क़ी और लोगों क़ो स्वच्छता का संदेश दिया।

नव ज्योति स्वयं सहायता समूह क़ी सभी महिलाओं ने कूड़े कर्कट क़ो गड्डे में दबाया और सूखी झाड़ियों क़ो जलाकर नष्ट किया।

नव ज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड क़ी प्रधान दीपा देवी ने लोगों से गाँव क़ो साफ सुथरा रखने क़ी अपील क़ी।

इस सफ़ाई अभियान में नव ज्योति स्वयं सहायता समूह
क़ी प्रधान दीपा देवी के अलावा सचिव अक्षिता, कोषाध्यक्ष संजना, जवित्रादेवी,पुनीदेवी,कौशल्या देवी, कला देवी, मधुबाला, जिंदु देवी, सीता देवी ईशरादेवी मौजूद रहीं।