राकेश राणा// बंगाणा
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत सब डिवीजन जोल के तहत पडते जोल तलमेहडा सड़क पर पिछले लंबे समय से सड़क पर पड़े गढ्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता। परन्तु आज दिन तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
स्थानीय लोगों में सोम नाथ सुरेश ठाकुर सुखदेव सिंह विशाल राणा,रवि शर्मा, अशोक कुमार, राजेश ठाकुर,साजन,मानसी राणा,सोहना देवी प्रोमिला ठाकुर गोरी देवी ज्योतिका ठाकुर सहित अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग से तलमेहडा जोल सड़क पर पड़े गढ्ढों को बरसात के मौसम से पहले जल्द से जल्द भरने का आह्वान किया है।
सब डिवीजन जोल के सहायक अभियंता भानू ओहरी का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। बडूही जोल तलमेहडा सड़क पर जल्द ही टायरिंग का काम शुरू करवा दिया जाएगा, परन्तु उससे पहले सड़क पर पड़े गढ्ढों को जल्द से जल्द भर दिया जाएगा। जिससे जनता को आ रही समस्या का सामना न करना पड़े।