राकेश राणा //बंगाणा
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आज शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र आनंद ने किया। शिविर में 27 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।

प्रधानाचार्य ने शिविर के दौरान अनुशासन में रहकर शिविर की गतिविधियों के संचालन हेतु स्वयंसेवियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को समाज के प्रति समर्पित होकर अच्छे नागरिक की भूमिका निभाने की नसीहत दी।

कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा स्कूल कैंपस के अलावा आस पास के गांवों में रास्तों और जल स्त्रोतों की सफ़ाई तथा रैलियों के माध्यम और जन सम्पर्क अभियान द्वारा लोगों को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, मदन लाल, विरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुनील संधू, रजनीश
कुमार डी पी, राकेश धीमान, राकेश कुमार, विशन दास, ज्योति डोगरा,महिला प्रभारी, संजीवना, रीना भारती, इंदु भारती, संदीप संदल, रजनी देवी, ज्योति कौर,रजनी कांता, सुमन कुमारी, इन्दिरा देवी, शीतला और सरोजनी मौजूद रहे।