Friday, December 8, 2023
Homeहिमाचल प्रदेशहमीरपुर के साथ प्रदेश भर में चिट्टे के कारोबार का नैटवर्क फैलाने...

हमीरपुर के साथ प्रदेश भर में चिट्टे के कारोबार का नैटवर्क फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर//यशपाल ठाकुर

जिला हमीरपुर के साथ प्रदेश भर में चिट्टे के कारोबार का नैटवर्क फैलाने वाले दोनों आरोपियों अमन पावलो और कर्मपाल उर्फ कम्मा को हमीरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को 16 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि करीब 4 हफ्ते पहले एन.आई.टी. के छात्र सूजल की नशे (चिट्टे) की ओवरडोज के कारण हुई मौत के मामले में ये नामजद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों अमनप्रीत उर्फ अमन पावलो और कर्मपाल सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पहले से ही हिरासत में लिए गए आरोपियों अंकुश व रवि चोपड़ा के तार इनसे जुड़े हुए थे और ये दोनों हमीरपुर के साथ प्रदेश भर में चिट्टे की सप्लाई करने में अहम भूमिका निभा रहे थे।

ए.एस.पी. हमीरपुर अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 16 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments