सर्दियों में भी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं फतेहपुर पंचायत के 2 हज़ार बाशिंदे
ग्रामीणों ने सौंपा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन
अतिरिक्त स्कीम से जोड़ने की की मांग
(सरकाघाट)रंजना ठाकर
सरकाघाट उपमंडल की फतेहपुर पंचायत की दो हजार आबादी सर्दियों में भी पेयजल संकट का सामना कर रही है l पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों के नल सूखे पड़े हैं l जलस्तर गिरने के कारण पंचायत की योजनाओं ने हाफना शुरू कर दिया है इसे लेकर पंचायत समिति सदस्य अधिवक्ता नानक चंद राव और पंचायत प्रधान सुनील कुमार गौतम की अगुवाई में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सरकाघाट को ज्ञापन सौंपकर फतेहपुर लुणाधा पेयजल स्कीम से पंचायत को जोड़ने की मांग उठाई है l अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपने वाले अन्य ग्रामीणों धर्मचंद सुनील कुमार मोतीराम सुभाष चंद्र प्रकाश विजेंदर कुमार नरेंद्र गौतम कृपाराम रमेश रतन खेमराज आदि ने बताया कि फतेहपुर पंचायत के लिए वर्षों पूर्व उठाऊ पेयजल योजना फतेहपुर बनाई गई थी अब यह योजना पंचायत के लोगों को पानी पूरा करने में सक्षम नहीं रह गई है l
गर्मियों तो दूर सर्दियों में भी लोगों को 10- 15 दिनों बाद पानी मिल रहा है l आज तक पंचायत के लिए दूसरी पेयजल योजना बनाने को लेकर सरकार से लेकर संबंधित मंत्री और विधायक को कई बार ज्ञापन सौंपे गये परंतु किसी ने भी पंचायत वासियों की समस्या दूर करने को कदम नहीं उठाया है l उन्होंने कहा कि पंचायत के गांवों में कोई भी पेयजल का प्राकृतिक स्त्रोत तक नहीं है l यही नहीं पंचायत में हैंडपंप लगे खराब पड़े होने के कारण ग्रामीणों को खड्ड से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है l
उन्होंने बताया कि तालाब गांव में लगाया गया हैंडपंप वर्षों से ड्राई पड़ा है l कनेर गांव में हैंडपंप का पानी साफ नहीं है जबकि हरिजन बस्ती में लगाया गया हैंडपंप खराब पड़ा है l शिकायतों बाद भी हैंडपंप ठीक नहीं किया जाता है l ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से मांग की है की नगला पुल के नीचे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडार उपलब्ध है और फतेहपुर पंचायत की वर्षों से मांग है कि यहां पर पंपहाउस बनाकर पंचायत वासियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए l इस स्कीम को जल्दी से जल्दी तैयार करवा कर पंचायत वासियों को होने वाली पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके l
ख़ुद मौक़े पर जाकर करूँगा समाधान : एक्सियन
जल शक्ति विभाग सरकाघाट मंडल के अधिशासी अभियंता एलआर शर्मा ने कहा की फतेहपुर पंचायत में रिकॉर्ड अनुसार चौथे दिन पानी मिल रहा है l गर्मियों में स्कीम ड्राई होने के कारण पेयजल समस्या हो सकती है आजकल नहीं l ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला है उन्होंने दूसरी स्कीम से जोड़े जाने की माँग की है l जब तक समस्या है फतेहपुर पंचायत को दूसरी स्कीम से इंटर कनेक्ट करके जोड़ा जा रहा है l नगला पुल के पास जो पानी का भंडार है उसको लेकर वह खुद साइट का दौरा करेंगे ताकि समस्या से ग्रामीनों को हमेशा के लिए निजात दिलाई जा सके l