नगर खेडा़ यूथ क्लब खनोआ की ओर से दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामैंट आयोजित
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
नगर खेडा़ यूथ क्लब खनोआ की ओर से दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। जिसमे 45 किलो ग्राम, 55 किलो ग्राम, 65 किलो ग्राम भार के खिलाडी भाग ले रहे हैं। 45 किलो ग्राम में 20 टीमें, 55 किलो ग्राम में 20 टीमें और 65 किलो ग्राम में 10 टीमों ने भाग लिया। खेल का शुभारंभ जतिंद्र राणा समाजसेवक व कबड्डी संघ सोलन के वाईस प्रेजिडेंट ने अपने कर कमलों द्बारा किया।
खेल के दूसरे दिन 45 किलो ग्राम के फाईनल मैच के मुख्यातिथि कुलवंत सिंह राणा अध्यक्ष सनराईज स्कूल बरूणा व कबड्डी संघ सोलन के वाईस चेयरमैन रहे। फाईनल मैच महादेव व बघेरी के बीच हुआ जिसमें महादेव ने बघेरी को 35-31 से हराकर कप पर कब्जा किया।
मुख्यातिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि देकर समान्नित किया। इस मौके पर उन्होने बच्चों से आहवान किया कि वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और नशे से दूर रहें। उन्होने बताया कि सोलन कबड्डी संघ जिला व प्रदेश में कबड्डी के उत्थान के लिए बहुत सराहनीय काम कर रहा है जिससे बच्चों को नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होने क्लब को अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी।