रोपडी में कृष्णभक्ति में झूमें भक्तगण
रातभर भजन कीर्तन,जती व नटाउक ने बांधा समां
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एवं एकमात्र कृष्ण मंदिर बटाला से ठाकुर मुरलीधर की छड़ी बुधवार शाम बटाला से रोपड़ी के लिए रवाना हुई, उनके साथ मुरली मनोहर मंदिर बटाला के कारदार रामानन्द शर्मा सहित समस्त देवलू भी मौजूद रहे।
रोपड़ी पहुँचने पर भगवान कृष्ण क़ी विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद स्वागत गया।

तत्पश्चात जती नटाउक और भजनों का दौर पूरी रात चलता रहा।
कार्यक्रम के आयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि ठाकुर मुरलीधर क़ी आराधना कर वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं तथा ठाकुर मुरलीधर क़ी कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी कामना करते हैं।