
स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
स्वर्णभूमि युवक मण्डल बगशाड़ के सचिव विजय ठाकुर जी आज नव चयनित ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा देवी जी से मिले व युवक मण्डल द्वारा तय किया गया मांग पत्र उन्हें सौंपा गया व इन मांगो पर कार्य करने हेतु अनुरोध किया, पंचायत प्रधान कृष्णा देवी जी ने आश्वाशन दिया कि वे जल्द से जल्द इन मांगो पर कार्य शुरू करेंगी जिसके लिए

उन्होंने युवक मण्डल व जनता का भी सहयोग मांगा। इसके साथ साथ युवक मण्डल सचिव विजय ठाकुर ने नव चयनित ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा देवी जी को जीत कि शुभकामनाएं भी दी। व आश्वाशन दिया कि आने वाले 5 सालों में युवक मण्डल पंचायत कार्यों में भरपूर सहयोग करेगा व जनहित के कार्य में हमेशा अग्रसर रहेगा व अग्रिम भूमिका निभाएगा।