हिमाचल प्रदेश//यशपाल ठाकुर
ऊना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोषगढ़ चौकी के तहत पड़ते एरिया में एक ट्रक कैंटर को जांच के लिए रोका तो जांच के दौरान पाया की ट्रक में भुक्की के पांच बैग छुपाकर रखे हुए हैं
पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी और मौके पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा पहुंचे मीडिया को जानकारी देते हुए सुरेंद्र शर्मा ने बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक कैंटर जो कि पंजाब से हिमाचल में दाखिल हो रहा था इसको जांच के लिए रोका तो जब जांच की तो इसमें पाया गया की यह ट्रक दवाइयां से भरा हुआ था और इसके अंदर छुपाकर भूक्की के पांच बैग रखे हुए थे ट्रक ड्राइवर नशे की यह खेप दवाइयां में छुपा कर ले जा रहा था
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर नशे की खेप को सील कर लिया नशे की यह खेप 146Kg 890 ग्राम चुरा पोस्त है और ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह ट्रक गुजरात से आ रहा था और टालीवाल इंडस्ट्री एरिया में इसने दवाइयां की सप्लाई देनी थी पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि नशे की खेप आगे किस सप्लाई की जानी थी दवाइयां के साथ नशे की खेप छुपा कर ले जाना और उसे को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है पुलिस अधिकारी ने नशे के खिलाफ लगातार इस मुहिम को जारी रहने की बात कही है