ऐतिहासिक दौलतपुर मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

स्थानीय जनयानकड़ व दौलतपुर पंचायत में भी ध्वजारोहण
(कांगड़ा)मनोज कुमार
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दौलतपुर क्षेत्र में स्थानीय पंचायतों के इलावा यहां के विशाल मैदान में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 250 के लगभग बच्चों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। ध्वजारोहण के पश्चात युवा संगठन द्वारा जूनियर व सीनियर वर्ग की दौड़ों का आयोजन किया गया। जिसमें 100, 200, 400, 800 तथा 1600 मीटर की दौड़ें शामिल रहीं।

बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 100 मीटर की दौड़ में भाग लेने वाली एकमात्र 10बर्षीय नन्ही लड़की रितिका ने लड़कों के बीच दौड़कर सबको प्रोत्साहित किया। जिसे बाद में सम्मानित किया गया। 1600 मीटर की दौड़ भी कार्यक्रम में जोश भर गई। सभी दौड़ों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे धावकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हर बार की तरह इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन दौलतपुर मैदान युवा संगठन ने युवा विकास कौंडल की अगुवाई में किया। अन्य जुझारू साथियों ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय दौलतपुर में नवनिर्वाचित प्रधान श्री दिलबर सिंह तथा जनयानकड़ में प्रधान श्री चंदू लाल ने पंचायत सदस्यों सहित राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।