राजपुरा स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को स्त्रोत समनव्यक सेवानिवृत उपनिदेशक उच्च निर्मल पुरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के सफल संचालन व विद्यार्थियों की दैनिक उपस्तिथि नियमित सुनिश्चित कराने के लिए कहा। शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित राशि का विद्यालय में सदुपयोग करने, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक किया।
निर्मल पुरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति की मासिक बैठक में समिति के सदस्यों के साथ-साथ अन्य अभिभावक भी सम्मिलित हो।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के कार्य व दायित्व के बारे में बताया।
प्रधानाचार्य सुभाष अग्निहोत्री ने सदस्यों से अपने कर्तव्यों को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने की अपील की। प्रवक्ता अनिल कुमार ने सदस्यों को कोविड 19 से बचाव हेतु जागरूक किया व उन्होंने बताया कि कोविड 19 के चलते विद्यार्थियों का जो ध्यान शैक्षणिक गतिविधियों से हट गया है उन्हें दोबारा से शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए सदस्यों व अभिभावकों को जागरूक किया।
विद्यालय में कक्षा कमरों की कमी के बारे में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान, ग्राम पंचायत प्रधान सुरिंदर सिंह व उप प्रधान प्रकाश चंद के साथ सांझा किया गया व आने वाले सत्र में इस समस्या के समाधान बारे विचार विमर्श किया गया। सत्र 2020 – 21 के लिए आरएमएसए, एसएसए की आवंटित ग्रांट का ब्यौरा उनके सामने रखा गया।
वार्षिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया। स्कूल प्रबंधन समिति की सर्वसम्मति से ये सहमति की गई कि जो स्कूल के कमरे असुरक्षित घोषित हो चुके हैं, उन्हें परीक्षाओं व स्कूल की सुरक्षा की दृष्टि से विघटित करने के लिए अगले सत्र तक स्थगित किया गया।
इस प्रशिक्षण में प्रवक्ता अनिल कुमार, अध्यापिका निशा रानी, स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान राज कुमारी , ग्राम पंचायत प्रधान सुरिंदर सिंह व उप प्रधान प्रकाश चंद व अन्य सदस्य मौजूद रहे।