प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक संघ ईकाई ने पूर्व मंत्री जीएस बाली से की मुलाकात
(कांगडा)मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक संघ ईकाई ने पूर्व मंत्री जीएस बाली से मुलाकात की व सरकार की अनदेखी व उनके भविष्य की चिंता के बारे में जानकारी दी ।
संघ के लोगो का कहना है कि हम सरकार से कई बार मिल लिए लेकिन कोई समाधान नही निकला है ना ही कोई उमीद है इसी वजह से आज हम जीएस बाली के पास आए है ताकि हमारी आवाज ओर हमारी अनदेखी वे सुने ओर हमारे लिए सरकार से हमारी लड़ाई में हमे अपना आशीर्वाद दे । आपको बता दे कि करीब 4000 शारीरिक शिक्षक आज सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे है ।
उन्होंने कहा कि हमने वैकलॉग के तहत जो पद भरे जाने ये उसका केस भी हमने 2016 में जीत लिया था। परन्तु अभी तक भी कुछ नहीं बन पाया है। ओर सरकार ने कोर्ट के आदेशों को भी नही माना है बाली ने इस दौरान उन्हें होंसला दिया और काँग्रेस सरकार आपने पर उनके लिए पॉलिसी बनाने का वादा किया साथ ही बाली ने कहा कि इस सरकार से कोई उमीद नही की जा सकती है हमने 2 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है हमने सोचा था सरकार जागेगी कमसे कम 10 – 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन सरकार का ऐसा कोई इरादा नही दिख रहा ।