हिम जन कल्याण शिक्षा केंद्र अंब द्वारा तीन दिवसीय फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन
(अंब) अविनाश चौहान
हिम जन कल्याण शिक्षा केंद्र अंब में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैलाश नगर नकरोह की छात्र छात्राओं को तीन दिवसीय फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया
पाठशाला की व्यवसायिक प्रशिक्षण रूबी ने बताया कि छात्र छात्राओं को 3 दिन में फैशन की डिजाइनें की बारीकियों के बारे में पढ़ाया तथा प्रैक्टिकल करके दिखाएं इस मौके पर संस्थान की संचालक कविता छात्र-छात्राओं में तमन्ना हेमलता पल्लवी निशा शिवानी गौरव सुनील नितिन आदि ने प्रशिक्षण लिया