महाशिवरात्रि को पंचमुखी के दर हजारों लोगों ने टेका माथा, भक्तों ने की पूजा अर्चना
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
महाशिवरात्रि के दिन क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों ,मन्दिरों में घंटियों और भजनों की आवाज गूंजती रही | आज महाशिवरात्रि पर्व के दिन पंचमुखी महादेव के मन्दिर में स्थानीय व आसपास के दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए हजारों लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन किए तथा मंत्रोच्चारण द्वारा बिल्व पत्र भी चढ़ाए | मंदिर में चल रहे मेले में भी लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला तथा लोगों ने काफी खरीदारी भी की
मन्दिर में आए श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन करके भोलेनाथ का गुणगान किया लक्ष्मीनारायण मंदिर दलेड़ के महंत बाबा लालगिरि जी ने बताया की मंदिर परिसर में वीरवार दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और रात्रि के चार पहरी विशेष पूजा का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन द्वारा यह पर्व बड़ी धूम से मनाया। इसके आलावा क्षेत्र के अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड,पंचमुखी महादेव लंगना , महामाया मंदिर लडभड़ोल में भी श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर ॐ नमः शिवाय का जाप किया
शिवरात्रि के दिन त्रिवेणी महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गयी तथा शिवलिंग का रुद्राभिषेक और रूद्रा यज्ञ किया गया मंदिर में पूरा दिन भंडारा चला रहा