आनी में 9 अप्रैल को होगा तीसरा विशाल जागरण
काकू राम ठाकुर,जोनी ठाकुर और लकी सोनी के भजनों से गूंजेगा आनी
ज्वाला जी से लाई जाएगी अखंड ज्योत,कस्बे में निकलेगी शोभायात्रा
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमण्डल मुख्यालय आनी में चैत्र नवरात्रों के अवसर पर 9 अप्रैल शनिवार को एक विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के अंतराल के बाद आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस भव्य जागरण में ज्वालामुखी से अखंड ज्योति लाई जा रही है। जबकि जागरण वाली रात को मशहूर भजन गायक काकू राम ठाकुर, जॉनी ठाकुर और लकी सोनी अपने भजनों से पंडाल में मौजूद लोगों को भक्तिरस में डुबोयेंगे।
राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में सजे भव्य पंडाल के अंदर रात भर माता का भव्य दरबार सजेगा,तरह तरह की झांकियां जागरण के दौरान निकाली जाएगी। आनी की दुर्गा माता मंदिर कमेटी ,व्यापार मंडल और कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बनाये गए संयुक्त जागरण मंच द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। जागरण के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को आनी के दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल शुक्रवार की सुबह आनी से प्रभात फेरी के बाद एक जत्था ज्वालामुखी मन्दिर से अखंड ज्योत लाने रवाना होगा और 9 अप्रैल को अखंड ज्योति के आनी पहुंचने पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।