युवक मंडल समखेतर के युवाओं ने अलग अंदाज में मनाई होली
सरकार व विभाग से की बावड़ी का निर्माण करने की मांग
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
होली के पावन त्यौहार पर युवक मंडल समखेतर के युवाओं ने इस वर्ष एक अलग अंदाज में होली मनाई। युवक मंडल समखेतर के संयोजक पवन ठाकुर व प्रधान सोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष होली के पावन अवसर पर युवक मंडल द्वारा बैठक करके यह निर्णय लिया गया कि गांव में चल रही पानी की समस्या को पूर्ण रूप से सुलझाया जाएगा,
जिसके लिए सभी ने मिलकर गांव में वर्षों पुराने पानी के स्त्रोत की सफाई की और यह निर्णय लिया कि अगर यहां पर एक बावड़ी का निर्माण किया जाए,तो गांव के लोगों को जिस पानी की किल्लत के चलते विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,उनसे उन्हें निजात दिलाई जा सकती है। पवन कुमार ने बताया कि युवक मंडल समखेतर ने प्रदेश सरकार व जल शक्ति विभिन्न से आग्रह किया है कि यहां पर इस बावड़ी का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र किया जाए ताकि लोगों की पानी की समस्या को दूर किया जा सके।