खेतों में काम करने गई महिला नें लगाया युवक पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप
(सरकाघाट)रितेश चौहान
उपमण्डल सरकाघाट की बलदवाड़ा तहसील के गांव कुनैहला की नीमा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गत दिन बह अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए कुहल से पानी लगा रही थी और उसी समय दूसरे गांव का व्यक्ति सुरेंद्र कुमार आ गया और उसके द्वारा लगाए गए पानी को अपने खेतों में लगाने लगा।शिकायतकर्ता के के अनुसार उसके रोकने पर सुरेंद्र कुमार उसे अभद्र व्यवहार करने लगा और उसके निज़ी अंगों के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग और उसके बेटे भी आ गए लेकिन सुरेन्द्र कुमार और उसके स्वजनों ने भी उन सभी के साथ मारपीट की तथा उसका मंगलसूत्र भी ले लिया। महिला ने बताया कि उसने पंचायत के प्रधान और उपप्रधान को भी घटनास्थल पर बुलाया और उनके सामने आरोपित सुरेन्द्र कुमार और उसके स्वजनों ने उसे जाति सूचक शब्द कह कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया।
पीड़िता महिला ने पुलिस से आरोपियों को कानुनासार दण्डित करने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी हटली थाना सतीश शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।