‘डायन” महंगाई नहीँ बल्कि सरकार ही बन गयी : भूपेंद्र
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर लोकल कमेटी के सचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बर्तमान भाजपा सरकार को डायन की संज्ञा दी है। उन्होंने ने कहा कि कभी मॅहगाई को एक फ़िल्म के गाने में डायन की संज्ञा दी गई थी। फ़िल्म पीपली लाइव का ये गाना गा गा कर पूर्व सरकार के समय ख़िलाफ़ भाजपा वाले हल्ला मचाते थे।लेकिन अब जिस तरह से ये सरकार मंहगाई बढ़ा रही है तो अब तो ये सरकार ही डायन बन गई है। उन्होंने ये टिपणी पिछले कल रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में एक साथ पचास रुपये की बृद्धि होने पर कही जिसके चलते अब घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 870 रु हो गई है।
इसी प्रकार पेट्रोल के रेट 92 रु और डीज़ल 80 रु हो गया है।जिस पेट्रोल को सरकार बाहर से 30 रु में खरीद रही है उसे 90 रु में जनता को दे रही है।पेट्रोल व डीज़ल के रेट बढ़ने से सभी खाद्यान्न बस्तुएं व अन्य सभी चीजें महंगी हो गई हैं।लेकिन जो भाजपा चुनावों से पहले महँगाई पर हर रोज़ हल्ला करती थी वो अब ख़ामोश है और मॅहगाई बेलगाम हो गई है।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें कम हो रही हैं लेकिन भारतवर्ष में लगातार बढ़ रही है।जिसका मुख्य कारण भाजपा सरकार द्धारा तेल कम्पनियों को फ़ायदा देना है।कियूंकि अंतराष्ट्रीय बाजार से हमारी सरकार 30.50 रु प्रति लीटर पैट्रोल ख़रीद रही है और उस पर केंद्र सरकार 16.50 रु तथा राज्य सरकार 38.55 रु टैक्स लगा रही है और तेल कंपनियां को 6.50 रु सर्विस चार्जिज लगाने की छूट दी गयी है जिसकारण आज पैट्रोल जनता को 92 रु मिल रहा है ।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्धारा लागू किए जी एस टी क़ानून में अधिकम 28 प्रतिशत टैक्स तय किया है लेकिन पेट्रोल डीज़ल को जी एस टी से बाहर रखा गया है जिसका मुख्य कारण तेल कम्पनियों को फ़ायदा देना है।उन्होंने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इसके ख़िलाफ़ अगले दस दिन तक अभियान चलायेगी और 1 मार्च को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।