स्वतंत्र हिमाचल
(शिमला)सुनीता भारद्वाज
राज्य में 10 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा। दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों समेत राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण का कोविड वैक्सीनेशन का प्रोग्राम नौ फरवरी तक खत्म हो जाएगा। दूसरे चरण का वैक्सीनेशन खत्म होते ही तीसरे चरण का काम शुरू हो जाएगा। इसमें 50 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद चौथे चरण का वैक्सीनेशन होगा। इसमें अन्य बीमारियों से ग्रसित व 50 साल से कम उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
अभी स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण की तैयारियोंं में जुटा हुआ है, क्योंकि दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों, राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जानी है, क्योंकि कोविड काल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। बता दें कि पहले चरण में जिन हैल्थ केयर वर्कर्ज को वैक्सीन लग रही है, उन्हें स्वेच्छा से टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर पहले चरण के बाद कोई हैल्थ केयर वर्कर वैक्सीनेशन से छूट जाता है, तो उसे दूसरे चरण में भी टीका लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीका लगाने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा रहा है।
हैल्थ वर्कर्ज को 14 से लगेगा दूसरा टीका
राज्य में जिन हैल्थ केयर वर्कर्ज को पहले चरण का टीका लगा है, उन्हें दूसरी वैक्सीन भी लगनी है, ताकि शरीर में एंटीबॉडी बन जाए और वे कोविड से लड़ाई लड़ सकें। स्वास्थ्य विभाग हैल्थ केयर वर्कर्ज को यह टीका 14 फरवरी से लगाएगा। उन सभी हैल्थ केयर वर्कर्ज को दूसरा टीका लगाया जाएगा, जिन्हें पहले यह टीका लग चुका है।