सीवरेज पाइपलाइन के कारण रास्ता दो माह से बंद
ठेकेदार गायब तो विभाग नदारद,पूर्व जिला परिषद सदस्य ने लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
(सरकाघाट)रितेश चौहान
सरकाघाट नगर परिषद वार्ड की डबरोग बस्ती में डाली जा रही सीवरेज की पाईप लाईन के कारण दो महीनों से रास्ता अवरुद्ध हो गया है।लेक़िन जलशक्ति विभाग का ठेकेदार रास्ता खोदने के एक सप्ताह बाद ही काम बीच में ही छोड़ कर गायब हो गया है। वहीं दूसरी ओर जलशक्ति विभाग और नगर परिषद सरकाघाट भी नदारद है और तमाशबीन बना हुआ है।जबकि स्थानीय वाशिंदों को आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है साथ ही गाड़िया खड़ी करने व ऊपर तक लाने में दिक्कत हो रही है।
पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका मकान भी इसी बस्ती में है और वे कई बार जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों को इस बारे शिक़ायत कर चुके हैं लेकिन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।जबकि वहां पर दर्जनों घरों के वाशिंदों को हररोज़ आने जाने में परेशानी हो रही है।उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क से ऊपर बाबड़ी के साथ वाले मोहल्ले तक खोदी गयी सड़क के कारण गाड़िया भी ऊपर नहीँ जा पाती हैं और आगे बीच रास्ते में बड़े बड़े गढे खोदे गये हैं जहाँ से लांघने के लिए दोनों तरफ़ जगह नहीं छोड़ी गई है
जिसकारण वहां से गुज़रने के लिए भी जगह नहीं छोड़ी गई है और बड़ी मुशिकल से सहारा लेकर लोगों को आगे लांघना पड़ता है जहां पर रास्ता नहीं होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए जलशक्ति विभाग और नगर परिषद पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और मांग की है कि इस सड़क व रास्ते को जल्दी चलने योग्य बनाया जाये और सबन्धित ठेकेदार पर कार्यवाई की जाये।
जल शक्ति विभाग सरकाघाट के एसडीओ आशीष भाटिया ने कहा की ठेकेदार की लेबर शिवरात्रि के दौरान छुट्टी पर चली गई थी अन्य भागों में भी काम लगा है अगर डबरोग ब्लॉक में लोगों को समस्या पेश आ रही हैं तो इस रास्ते को ठेकेदार के माध्यम से ठीक करवा दिया जाएगा l
अधिशासी अभियंता एलआर शर्मा ने कहा कि उन्हें गत शाम को ही इस बारे में शिकायत मिली है वह मौके पर एसड़ीओ को भेज रहे हैं काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l