लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य के लिए जनता ने जीवन ठाकुर के सिर पर बांधा जीत क़ा सेहरा
जिला परिषदसदस्य बनने के बाद जलोडी क्षेत्र क़ी जनता से रूबरू हुए जीवन ठाकुर, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी में लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य के लिए भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करवा चुके जीवन ठाकुर क़ा जलोडी क्षेत्र की जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बताते चलें कि लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर क़ो 5394 मत पड़े,जबकि दूसरे स्थान पर प्रताप कटोच रहे जिन्हें 4408 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरे स्थान पर रोहित साहसी रहे जिन्हें 4270 मत मिले, जबकि रफ़्तार ठाकुर क़ो 3693 और खेमदास क़ो 1428 मत मिले।
बताते चलें कि जीवन ठाकुर क़ा जन्म 23 दिसंबर 1960 क़ो बंजार के मंगलौर में हुआ है। इनके पिता का स्वर्गीय प्रेमदास ठाकुर व माता क़ा नाम स्वर्गीय हेमा देवी था, पिता राजस्व विभाग में कानूनगो थे।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा कुंगश से व उच्च शिक्षा (स्नातक तक) पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ से हुई।
जीवन ठाकुर ने अपने राजनीतिक सफ़र क़ी शुरुआत 1985 से की, 1985 से 2000 तक लगातार तीन बार आनी भाजपा के मंडलाध्यक्ष रहे,
1998 से 2002 तक जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष रहे व 2002-03 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे।
चुनावी परिणामों व अपनी जीत के बाद जीवन ठाकुर अपने पैतृक गाँव कोहिला पहुंचे और अपने इष्टदेवता कोहिली नाग के मंदिर में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया साथ ही सभी ग्रामीणों से मिले और सभी का धन्यवाद किया।
रविवार क़ो जीवन ठाकुर क़ा काफ़िला जलोडी क्षेत्र के कमाँद, बटाला होते हुए कोट पहुंचा, बटाला में ठाकुर मुरलीधर के मंदिर में आशीर्वाद लिया,उसके बाद कोट गाँव में उन्होनें समस्त जलोडी क्षेत्र क़ी आवाम क़ा तहदिल से धन्यवाद किया,और बताया कि संपूर्ण क्षेत्र के विकास में तेजी लाएंगें।