रास्ते में डाली गई पाईप लाईन से जनता को रही है परेशानी
स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
टिहरा तहसील के बाग सधोटी क्षेत्र में जलशक्ति विभाग के ठेकेदारों ने रास्ते में बिछाई गई पाईप लाईन से सधोटी गांव के लिए बाग और धलौंन कि तरफ़ आने जाने वाले दोनों रास्ते बंद हो गए हैं।जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस लाईन को बिछाने का काम कर रही यून्नीप्रो कम्पनी के कर्मचारी व जलशक्ति विभाग का कर्मचारी कोई मौके पर नहीं होते हैं और केवल मज़दूर ही वहां काम कर रहे हैं जो रास्ते में डाली जा रही लाईन के बारे में स्थानीय लोगों की राय और समस्या का समाधान नहीँ कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि जलशक्ति विभाग द्धारा जो तौरखोला से टिहरा के लिए पाईप लाईन बिछाई जा रही है वह गद्दिधार के सधोटी गांव से होकर आ रही है लेकिन कंपनी ने इसे बीच रास्ते में ही डाल दिया है और यहां पर रास्ते भी ढांक से बने हैं जो बहुत ही दुर्गम व ढलान वाली पहाड़ी जगह पर हैं लेकिन अब इससे इनसे आना जाना संभव नहीं है और लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।
ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस बारे अधिशाषी अभियंता भराड़ी से दूरभाष पर बात करके रास्ते को जल्दी बहाल करने की मांग की है ताकि इस गांव के लोगों को रास्ते की सुविधा बहाल हो सके और उन्होंने विभाग से ये मांग भी की है कि पाइपलाइन रास्ते के बजाये खाली जगहों पर ही डाली जाये।