
स्वतंत्र हिमाचल
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
मामला नालागढ़ की पंचायत मझौली के गांव तेलीबाल का है वर्ष 1991 में गली का निर्माण पंचायत द्वारा सड़क से लेकर जसवंत सिंह के मकान तक हुआ था
जो पंचायत द्वारा बनाई गई थी जिसका रिकॉर्ड गांव वालों ने प्रशासन को सौंप दिया है लेकिन कुछ दिन पहले गुरनाम सिंह पुत्र नाहर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह ने मिलकर गली के बीच में निर्माण करके रास्ता बिल्कुल बंद कर दिया
जब गांव वालों ने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो गुरनाम सिंह नाहर अपने परिवार की औरतों को आगे खड़ा करके और झूठे केसों में फंसाने की धमकियां देते है
एसडीएम नालागढ़ आईएएस महेंद्र पाल गुर्जर ने जल्द ही उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया