डाका पलेरा की जनता ने पंचायत प्रतिनधियों को जीत दिलाकर कांग्रेस की नीतियों पर लगाईं मोहर
(कांगडा)मनोज कुमार
विधायक पवन काजल ने कहा डाका पलेरा की जनता ने कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधान सतपाल, पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, और जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी को सुषमा देवी को चुनाव में जीत दिलाकर कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाई है। काजल ने कहा संसदीय चुनाव में डाका पंचायत पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा को बढ़त दिलाने में नंबर वन पर रही थी ,लेकिन कांग्रेस ने यहां पर जनसंपर्क छेद कर अपनी जीत हासिल कर भाजपा को उसी के घर में चित किया है।
उन्होंने उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जीत पर बधाई दी इस मौके पर पंचायत प्रधान सतपाल ने कहा कि उनकी जीत कांग्रेस की जीत और विधायक पवन काजल की जीत है। उधर जिला पार्षद सुषमा देवी ने भी अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी को देते हुए कहा भविष्य में कांग्रेस को संगठित और मजबूत करने के लिए दिन रात एक करेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया।