Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाबंगाणाहिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों द्वारा सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर...

हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों द्वारा सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा में लगाया मिष्ठान का भंडारा

सोनिया राणा /बंगाणा

जिला ऊना के हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों द्वारा रविवार को सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही में सुबह से शाम तक मिष्ठान का भंडारा आयोजित करवाया गया। जिसमें सैंकडों भक्तजनों ने भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया।

The operators of Himachal Road Transport Corporation have always organized a store of sweets in Shiv Dhaumeshwar Mahadev Temple, Talmehda.
इस मौके पर महादेव क्लब ऊना तथा झंबर के समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर फल फ्रुट्स सहित अन्य मिष्ठान्नों के लंगर लगाए गए।
इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों में जगजीवन उर्फ गुगना, रोहित शर्मा, गगनदीप, गौरभ, अंकुश, रणवीर सिंह लंबडदार सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भंडारे में अपना अपना योगदान दिया।
इस मौके पर सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही में रविवार सुबह से ही भक्तजनों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments