मंडी
जोगिन्दर नगर शहरी निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने नगर परिषद के बैठक कक्ष में सादे व गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता कुमारी तथा उपाध्यक्ष अजय धरवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि सरकारी निर्देशों के तहत आज नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता कुमारी तथा उपाध्यक्ष अजय धरवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने के बाद जोगिन्दर नगर शहरी निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने विधिवत अपना कार्यभार संभाल लिया।
इस मौके पर पार्षद प्यार सिंह व शीला देवी के अतिरिक्त अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे।