मेरा बंजार स्वस्थ बंजार मुहिम के तहत विधायक ने 27 जरूरतमंद लोगों को बांटी राहत राशि
स्वतंत्र हिमाचल ( कुल्लू ) जय सिंह
आज बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बंजार विधानसभा क्षेत्र के 27 जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 8 लाख 17 हजार 5 सौ रुपए के चैक वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की। अभी तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री राहत कोष व चिकित्सा राहत कोष से 1 करोड़ 50 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है ।
भविष्य में भी इसी प्रकार से जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि प्रदान करते रहेंगे ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपनी बीमारी का इलाज करवाने में कोई समस्या ना हो । इसके साथ ही प्रधानमंत्री श् नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम हेल्थ केयर व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के द्वारा हिमकेयर योजना के तहत लोगों की सुविधा के लिए हेल्थ कार्ड भी बनाए गए है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा, व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस मौके पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से इन लोगों ने सहायता की मांग की थी। बीमारी के लिए राहत राशि चैक के रूप में प्रदान की गई है। जो शेष लोग रह गए हैं उन्हें भी शीघ्र ही राहत राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आभारी हैं जिन्होंने दिल खोलकर बंजार के लोगों को राहत की सौगात बख्शी है