वॉल पेंटिंग के माध्यम से विकास खंड निरमंड के नव युवा मंडल नौणी में दिया जल संरक्षण का संदेश
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के दिशा निर्देश में विकासखंड निरमंड के नव युवा मंडल नौणी ने नेशनल वाटर मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत दीवारों पर वॉल पेंटिंग स्लोगन लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया तथा नव युवा मंडल नौणी के प्रधान गुलशन व सचिव मोहन ने नव युवा मंडल नौणी के युवाओं के सहयोग से गाँव नौणी केे सार्वजनिक स्थानों वह जल स्त्रोताें पर वॉल पेंटिंग स्लोगन लेखन चित्र लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया
जिसमें नव युवा मंडल नौणी के प्रधान गुलशन सचिव मोहन कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश व सुरेश कुमार, पंकज, नीरज, हमीद, संतोष,हरदेव, अनुराग इत्यादि नें दीवारों पर सुंदर स्लोगन लेखन चित्रकला लेखन जल है तो कल है जल ही जीवन है स्लोगन लिखकर जल संरक्षण का संदेश दिया तथा नव युवा मंडल नौणी के सभी सदस्य ने गांव के सभी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करवाया।