देव ब्राडता के कामेश्वर देव मंदिर का मुख्य द्वार भक्तों को समर्पित
पुजारी स्वामी ओमानंद गिरि ने अपनी निजी राशी से जनता के लिए बनाया गेट
(सरकाघाट)रितेश चौहान
कामेश्वर देव के पुजारी स्वामी ओमानंद गिरी जी महाराज ने भक्तों को रामनवमी के दिन समर्पित किया कामेश्वर देव मंदिर का मुख्यद्वार। स्वामी ओमानंद गिरी जी ने पिछले छः वर्षों से कामेश्वर देव जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने इस मुख्य द्वार का निर्माण अपनी स्वैच्छिक निधि से करवाया है।
जिसमें लगभग एक लाख से अधिक धनराशि का उपयोग हुआ है। स्वामी ओमानंद गिरी जी इससे पहले भी कई गरीब असहाय लोगों की मदद कर चुके हैं। तथा आसपास के युवाओं को भी नशे के प्रति जागरूक किया है। स्वामी ओमानंद गिरी जी ने कहा कि वे समाज के निर्माण के लिए ऐसे कार्य करते रहेंगे।